रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
ठूठीबारी-महराजगंज।जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा किशुनपुर में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि तेंदुआ टॉवर परिसर में जाकर छिप गया है।मामला आज सोमवार सुबह का है जब ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर गांव में एक तेंदुआ घुस आया । दूर से वह साफ दिख रहा है , जिसकी वजह से पूरे गांव में दहशत है । जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस टीम गांव में पहुंच चुकी है । वहीं गांव में तेंदुए के घुसने से ग्रामीण दहशत में हैं । तेंदुआ टॉवर परिसर में घुसा हुआ है । हालांकि परिसर पूरी तरह से खाली है । मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है , वहीं पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू की कोशिशों में जुट गई है।खबर लिखे जाने तक तेंदुआ वन विभाग की टीम के पकड़ से बाहर हैं।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि