Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

खरीफ़ फसलों की सरकारी खरीद में हो रही अनियमितता और बरदहिया बाज़ार में व्यापारियों के साथ हो रहे उत्तपीडन पर आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

Spread the love

संतकबीरनगर- विगत दिनों शहर के प्रसिद्ध कपड़ा बाज़ार बरदहिया मार्केट में अज्ञात कारणों से भीषण अग्नि कांड हुआ था, जिसमे कई सारे व्यापारियों व् मठ का करोड़ो का सामान जलकर ख़ाक हो गया था। वहीं जिले के किसानों के साथ सरकारी क्रय केंद्रों पर फ़सल खरीद में हिला-हवाली को देखते हुए आज दिनाँक 08/11/2021, दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर की जिला इकाई ने जिलाधिकारी महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की पहले इन व्यापारियों को कोरोना ने आपका काल का ग्रास बना लिया था और अब इस विभीषिका से व्यापारी वर्ग पूरी तरह टूट चुका है। अतः अग्नि पीड़ित परिवारों को शीघ्र-अतिशीघ्र राष्ट्रीय आपदा कोष के तहत सहायता राशि मुहैया कराई जाय।


जिला महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि बरदहिया बाज़ार में व्यापारियों तथा क्रेताओं की अपार भीड़ को देखते हुए उनके सामानों की सुरक्षा हेतु अग्नि शमन यंत्र की स्थायी व्यवस्था की जाय।
उन्होंने यह भी कहा कि जनहित तथा गिरती अर्थव्यवस्था एवं बढ़ती महंगाई को देखते हुए बरदहिया बाजार के व्यापारियों से धन उगाही स्वरूप में नगर पालिका द्वारा वसूली जाने वाली कर धन राशि को तत्काल समाप्त किया जाय।
किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अम्बिका राय ने किसानों की बात उठाते हुए कहा कि बेमौसम बरसात से हुई किसानों की खरीफ़ फसल के नुकसान का तत्काल आंकलन करा कर उनको मुआवजा धनराशि उपलब्ध कराई जाय।
वही बुद्धिमान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने कहा कि खरीफ़ फसल खरीद के लिए संचालित क्रय एजेंसियों के द्वारा किसानों की फसल खरीद में हिल्ला-हवाली की जा रही है, जिसका तत्काल निस्तारण करके उनकी खरीफ़ फसल विक्रय की तत्काल व्यवस्था बनाई जाय।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश चंद्र यादव, ब्रह्मदेव सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, अम्बिका राय, मनोज गौड़, अर्जुन कुमार, विशेस्वर त्रिपाठी, अतुल कश्यप, सगीर अहमद, नूर मोहम्मद, सौंम्येन्द्र प्रताप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon