सेक्टर और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को मजबूती देने पर जोर

आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा गया जोश

सुजौली, बहराइच।मोतीपुर तहसील के ग्रामसभा उर्रा के कारीकोट के माँ काली मंदिर प्रांगण में बहुजन समाज पार्टी की बूथ स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ जिसमे सेक्टर एवं बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं को मजबूती देने पर जोर दिया गया। इस दौरान बहन मायावती को दोबारा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक अशर्फीलाल गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा चुनाव बहुत नजदीक है और बूथ के कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भूमिका चुनाव में निभाते हुए पार्टी की जिम्मेदारियों में लग जाएं क्योंकि इस पर बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनानी है
। इसके पश्चात वक्ताओं ने बारी-बारी से विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किए। उन्होंने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर व बूथ स्तरीय बहुजन कार्यकर्ताओं पर मजबूती से कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते हुए पांचवीं बार बहन मायावती को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रामसूरत चौधरी मुख्य सेक्टर प्रभारी देवीपाटन मंडल, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार गौतम ने किया, विशिष्ट अतिथि छोटेलाल गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे, कार्यक्रम का संचालन उमेश तिवारी ने किया,इस दौरान सुखराम प्रजापति,रामचंदर आनंद,उत्तम सिंह चौहान,जयराम कुशवाहा, अजीत गौतम, दीपक,छोटेलाल भारती, प्रमोद अवस्थी,राजेन्द्र लोधी आदि उपस्थित रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं