मिहींपुरवा बहराईच । रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मिहीपुरवा की टीम ने सभी दायित्व वान कार्यकर्ता जिसमें दुर्गा वाहिनी बजरंग दल के 20 से 25 समर्पित कार्यकर्ता और बहनों ने अपने स्वेच्छाअनुसार संगठन को छोड़कर प्रवीण तोगड़िया जी के संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल में सदस्यता लिया। तथा मिहींपुरवा ब्लॉक की नई टीम की रचना भी की गई। जिसमें नवीन दायित्वों की घोषणाएं भी की गई। जिसमें बहन नीलम यादव जी को दुर्गा वाहिनी ओजस्वीनी की जिला अध्यक्ष बनाई गई।अजीत राय को ब्लॉक अध्यक्ष और ऋषि कांत श्रीवास्तव जी को प्रखंड महामंत्री , सोनू बाल्मीकि प्रखंड कार्यअध्यक्ष , पवन कुमार सोनी को उपाध्यक्ष ,रमेश गौतम को प्रखंड मिहिनपुरवा का राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष ,तथा हरिदर्शन गौतम को न्याय पंचायत झाला का खंड अध्यक्ष, अखिलेश यादव को नौबना का खंड अध्यक्ष व पप्पू यादव को प्रखंड मिहीपुरवा मठ मंदिर अर्चित पुरोहित प्रमुख तथा लायक राम निषाद खंड न्याय पंचायत झाला का मंत्री बनाया गया । और बहुत सारी संख्या में कार्यकर्ता ने सदस्यता ग्रहण की। और खंडों की नई टीम भी तैयार की गई
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ब्लॉक मिहींपुरवा की नई टीम की रचना किया गया

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित