औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख
निचलौल महाराजगंज। जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अंर्तगत तेज तर्रार बहुआर चौकी इंचार्ज विजय बहादुर ने ग्राम सभा मिश्रौलिया में ईद उल फितर के मद्देनजर पैदल गस्त किया।और गांव के लोगो से वार्तालाप भी किया।चौकी प्रभारी विजय बहादुर ने लोगो से मिलकर आपसी सौहार्द के साथ मिल जुलकर एक साथ भाई चारे के साथ ईद का त्यौहार मनाने के लिया अपील किया।और गांव में शांति का माहौल बनाए रखने हेतु प्रेरित भी किया।

विजय बहादुर प्रतिदिन हर समय जनता को सेवा में मेहनत लगन के साथ तत्पर रहते हैं।और हर दिन गांव में बाजारों में ,बॉर्डर इलाकों में पैदल गस्त, और भ्रमण कर लोगो को जागरूक कर सुरक्षा का अहसास दिलाते रहते हैं।इसके आने से क्षेत्र में चारों तरफ शांति का माहौल देखने को मिलता हैं।और अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।विजय बहादुर ने लोगो से चौपाल लगाकर भी त्यौहार के मद्देनजर वार्तालाप किया।गस्त के दौरान चौकी प्रभारी विजय बहादुर उपनिरीक्षा भरत राव,हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह,कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता,कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव,कांटेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल अभिलेश कुमार,सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि