रिपोर्ट- राकेश कुमार मिश्रा
कानपुर देहात । *2 मई 2022*कानपुर देहात की नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा जैन तथा पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगोइ द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को परखने हेतु निकले भ्रमण के दौरान शिवली कोतवाली का अचौक निरीक्षण किया गया। शिवली कोतवाली का निरीक्षण कर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र को लंबित विवेचना को अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
अक्षय तृतीया व ईद के पर्व पर क्षेत्र का जायजा लेने निकली डीएम नेहा जैन तथा एसपी स्वप्निल ममगाई सोमवार शाम शिवली कोतवाली पहुंचे । जहां डीएम व एसपी ने मालखाने का निरीक्षण किया जहां सभी असलहे , कारतूस आदि सुव्यवस्थित रखे मिलने पर उन्होंने संतोष जताया । इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया जहां रजिस्टरों का रख – रखाव देख उन्होंने हेड दीवान कैलाश चंद की सराहना की । इसके पश्चात उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया जहां साफ – सफाई देख संतोष जताया । उन्होंने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया जहां मौजूद महिला सिपाही अंतिम श्योरान तथा सीमा से रजिस्टर तलब किया जिसमें आने वाली महिलाओं की शिकायतों का ब्यौरा , मोबाइल नंबर तथा जांच का परिणाम अंकित देख उन्होंने सराहना की । इसके पश्चात कोतवाली की बैरकों आदि का निरीक्षण कर कोतवाल वी.के. मिश्रा को साफ – सफाई करवाने का निर्देश दिया तथा लंबित विवेचनाओं को अतिशीघ्र निस्तारित कराए जाने का निर्देश दिया ।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि