ग्रामीणों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की माग
कुशीनगर । विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा चखनी भोज छपरा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिंदू देवी पर ग्रामीणों ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर आरोप लगाया कि पात्रों में समय से पोषण संबंधी खाद्य पदार्थ का वितरण नहीं किया जा रहा है। बाल पोषाहार सामग्री वितरण में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मनमानी कर रही है। जिससे गांव की महिला व बच्चे योजनाओं का सही ढंग से लाभ नहीं पा रहे हैं। अपने ज्ञापन में कहा की बिंदू देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री दस साल से बिराजमान है जिससे वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मनमानी कर रही है हमारे यहां आम जनता से हमेशा ही अभद्रता पूर्व ब्योहार करती है साथ ही पोषण आहार कार्यकर्म के तहत नियमित समय से वितरण नही करती है जब की कई बच्चे जो कुपोषित है उनको भी उनका अधिकार नही मिला पता है जब की इस विषय में कई बार हम लोगों के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर लीपापोती की जाती है
More Stories
आगामी त्यौहार को लेकर आम जनों की सुरक्षा हेतु कुशीनगर पुलिस कटिबंध——
नव्या इण्डिया फाउन्डेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम क्षेत्र के लिए वरदान- शान्ति मिश्रा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती समारोह पूर्वक मना और सदस्य बने लोग