Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पशु दिवस पर पशु चिकित्सो व पशु पालकों को किया गया सम्मानित

Spread the love

हम सभी का दायित्व बनता है कि पशुओं की करे रक्षा*- वरुण पांडेय

समाज में सभी लोगों को एक बराबर सम्मान मिलना चाहिए* – फौजिया प्रबीन

रिपोर्टर- अरविंद कुमार

कुशीनगर । जनपद केकसया नगर स्थित फस्ट स्टेप प्ले स्कूल मे विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर शनिवार को उप जिलाधिकारी वरुण पान्डेय के हाथो पशु चिकित्सको को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा की मानव के जीवन मे पशुओं की सेवा एक पुनित कार्य है और हम सभी चिकित्साको का आभार व्यक्त करते है जो समय समय पर पशूओं को विमारियों का उपचार करते है पशु से हमें कई प्रकार के लाभ उठाते हैं जैसे पशु से हमको ताजा दुध दही घीव जैसे तमाम तरह के खाने पीने वाले सामग्री मिलता है ऐसे आयोजनों से समाज में सबसे अधिक योगदान देने वाले लोगों को मनोबल बढ़ाने में सहायक होता है कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रमुख ब्यवसाई व भाजपा नेता ओमप्रकाश जयसवाल व संचालन धीरज राव आयोजक फौजिया प्रबीन ने आये सभी आगुंतकों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि पशुओं को सेवा करे और रक्षा करे इस अवसर पर,डा.जय प्रकाश यादव,डा.पप्पू प्रजापति, किशोर निषाद डा.सत्यप्रकाश सिंह,डा.राजन प्रजापति मधुलिका ,अभिषेक कुमार श्यामजी,मनोज प्रजापति, सत्यम,अनुष्का,राजन,प्रिया शर्मा, निवेदिता पान्डेय, गुडिया रावत,जहरा परवीन, गोधुलि मालवीय, आदि मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon