Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

2 किलो 500 ग्रांम अवैध गांजे के साथ शातिर गाँजा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

संत कबीर नगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार* के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मेहदालवल अम्बरीश सिंह भदौरिया* के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष बेलहरकला संतोष कुमार मिश्र* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 02.05.20222 को समय करीब 12.20 बजे पड़रिया पुल के पास से *02 किलो 500 ग्राम* अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त नाम पता बेचन शर्मा पुत्र राम सुमेर निवासी ग्राम बरड़ाड थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेलहरकला पर क्रमश- मु0अ0सं0 77 / 2022 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*1 – बेचन शर्मा पुत्र राम सुमेर निवासी ग्राम बरड़ाड थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।*बरामदगी –*1 – 02 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा ।*गिरफ्तार अभियुक्त गणेश यादव का आपराधिक इतिहास –* 1- मु0अ0सं0 77 / 2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर ।*विवरण ¬*त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर महोदय के द्वारा वांछित एवं संक्रिय अपराधियों व जमानत में बाहर हुए आये हुए शातिर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 02.05.2022 को समय करीब 12.20 बजे पड़रिया पुलिया से थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा शातिर गाँजा तस्कर उपरोक्त को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है तथा उक्त अभियुक्तगणों के कब्जे से 02 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद की गयी। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि मेरे पास कोई आय का साधन नही है अवैध गांजा को बेचकर अपनी जीविका चलाता हूं । आज मेरे द्वारा यह गांजा लाया गया था जो जनपद के अन्य जगहों पर बेच कर अपने घर चले जाते परन्तु आप लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया । *गिरफ्तारी टीम का विवरण-*उ0नि0 सदरूल आलमीन, हे0का0 रविशंकर श्रीवास्तव, का0 विनय कुमार ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon