संत कबीर नगर । मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, उ0प्र0 सरकार दयाशंकर सिंह तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, उ0प्र0 सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, माननीय सांसद खलीलाबाद प्रवीण निषाद, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक सदर अंकुर राज तिवारी, विधायक धनघटा गणेश चौहान, सदस्य विधान परिषद सुभाष यदुवंश, आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती गोविन्द राजू एन0एस0, डी0आई0जी0 मोदक राजेश डी राव, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।
मंत्री प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप उ0प्र0 सरकार आशीष पटेल ने बैठक में जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगणों की भूमिका/उपस्थिति भी आवश्यक है। समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग, खादी एवं ग्रोमोद्योग विभाग, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रोमोद्योग रोजगार योजना, माटीकला उद्योग, टूल किट, सेवा योजन विभाग आदि से सम्बधित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की गयी। बताया गया कि जनपद में आयोजित हुए अबतक कुल 35 रोजगार मेले में कुल 4464 बेरोजगारों को लाभान्वित किया गया है। समीक्षा बैठक के दौरान मा0 मंत्रीगण जी ने जनपद में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। जनपद में बस अड्डा की स्थापना हेतु मा0 राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह जी ने अश्वास्त किया है कि जल्द से जल्द जनपद में बस अड्डा का निर्माण कराने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। आगामी बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ के खतरे को देखते हुए मंत्री गणों ने समय से पहले समस्त तैयारियां पूर्ण कर लेने के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। समीक्षा बैठक में मंत्री गणों द्वारा जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की गयी। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना की आकड़ेवार समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में मंत्रीगण जी द्वारा जल निगम विभाग की समीक्षा के दौरान बताया कि जनपद में 80 पाइपड पे जल योजना संचालित है जिसमें 30 निर्माणाधीन है। खाद्य एवं रसद विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में अबतक 122246 लाभार्थियों को निःशुल्क प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन से आच्छादित किया जा चुका है। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में कृषि विभाग की योजनाओं से किसानों को मुहैया कराये जा रहे सुविधाओं के अतिरिक्त ऋणमाफी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सहित अन्य सम्बंधित विभागीय योजनाओं के सापेक्ष अबतक की प्रगति के साथ-साथ जनपद में गेहूॅ क्रय केन्द्रो पर लक्ष्य के सापेक्ष खरीद किये गये गेहॅ की आकड़ेवार जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर विक्रय करने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए। बैठक में मंत्रीगण द्वारा पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, नलकूप विभाग, मनरेगा, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य आवश्यक एवं आवश्यक बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के उपरान्त मंत्रीगण द्वारा जिला अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था, भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं, आक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की डयूटी आदि का जायजा लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी सहित डयूटी पर तैनात चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के क्रम में मंत्रीगण द्वारा कांशीराम शहरी आवास योजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए परिसर में साफ-सफाई, जल निकासी, विद्युत आपूर्ति आदि से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया तथा मंत्रीगण ने राजकुमार एवं गीता देवी के आवास पर पहुॅचकर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उनके घर पर साथ में भोजन ग्रहण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी एस0एन0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
मंत्रियों ने की जिले की समीक्षा बैठक

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश