रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
निचलौल महाराजगंज।जनपद महाराजगंज में आगामी ईद त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आपसी सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने हेतु सर्किल के सभी थानों के प्रमुख बाजारों में जाने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। ताकि कोई भी अपराधी तत्व बाजार के अंदर प्रवेश न कर सके।

आज रविवार के अवकाश के उपरांत बैंक व सभी वित्तीय संस्थानों के खुलने पर सभी बैंकों पेट्रोल पंपों , ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा के लिए सर्किल निचलौल के सभी थानों के प्रमुख बाजारों में बैरियर लगाकर नाकेबंदी की गई।और बाजारों में घुसने वाले प्रमुख मार्गों पर चेकिंग की गई । क्षेत्राधिकारी निचलौल सुनील दत्त दुबे के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार प्रभारी निरीक्षक निचलौल प्रभारी निरीक्षक चौक थानाध्यक्ष ठूठीबारी पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे।जिले सबसे तेजतर्रार क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि कस्बों के प्रवेश द्वारों पर बैरियर लगाकर निरंतर चेकिंग की जाएगी तथा चेकिंग स्थान पर थाने की मोबाइल अथवा पीआरवी को रखा जाएगा कोई भी अराजक तत्व कस्बे में प्रवेश न कर सके।जिससे त्योहार में किसी भी तरह की दिक्कत न हो और त्योहार सकुशल संपन्न हो सके।सुनील दत्त दुबे में सर्किल के हर जगह खुद पैदल गस्त कर बैरियर लगाकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया।जिसमे सभी सहयोगी पुलिस दल बल भी मौजूद रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि