रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
महराजगंज।आज एक मई को आज जिला पंचायत के स्वर्गीय प्रदीप चौधरी स्मृति सभागार में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रेहड़ी व पटरी व्यवसाई बंधुओ के साथ स्वनिधि योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है | इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा | इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है,जिसका लाभ हमारे जनपद के लोगो ने भी लिया है और अपने परिवार का खर्च चला रहे है।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कुछ विवसायियो से वार्ता भी किया और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा कार्यक्रम में उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक ,डूडा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के अलावा तमाम छोटे व्यवसाई उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।