रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
महराजगंज।आज एक मई को आज जिला पंचायत के स्वर्गीय प्रदीप चौधरी स्मृति सभागार में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने रेहड़ी व पटरी व्यवसाई बंधुओ के साथ स्वनिधि योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया है | इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा | इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है,जिसका लाभ हमारे जनपद के लोगो ने भी लिया है और अपने परिवार का खर्च चला रहे है।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कुछ विवसायियो से वार्ता भी किया और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा कार्यक्रम में उपस्थित लीड बैंक प्रबंधक ,डूडा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।इस अवसर पर सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के अलावा तमाम छोटे व्यवसाई उपस्थित रहे।



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।