बहराइच। शहर के मोहल्ला हमजापुरा में गंदगी का अंबार है। सड़क पर फैली गंदगी संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है। लेकिन शिकायत के बाद भी मोहल्ले के सभासद और नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।बेहतर साफ सफाई और अन्य सुविधाओं के लिए लोग शहर की ओर पलायन करते हैं। लेकिन बहराइच नगर पालिका परिषद के मोहल्लों में गंदगी फैली है। कुछ यही हाल शहर के मोहल्ला हमजापुरा का है। मोहल्ले में सड़क पर जलभराव की स्थिति है। इससे लोग आवागमन में परेशानी हो रही है। लोग कीचड़ के बीच ही आवागमन करने को विवश हैं। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने कई बार की। लेकिन सभासद और नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। मोहल्ला निवासी विश्वनाथ,मूल चन्द ने बताया कि ईद का त्योहार भी इसी गंदगी के बीच लोग मनाएंगे।
मोहल्ले में फैली गंदगी बीमारी को से रही बढ़ावा शिकायत के बाद भी सभासद और अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।