Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में विशेष जनसुनवाई कैम्प की नई पहल की शुरूआत

Spread the love

जनपद में विशेष जनसुनवाई कैम्प की हुई नई पहल
👉जिलाधिकारी द्वारा विशेष जनसुनवाई कैम्प में फरियादियों की समस्या को सुनकर किया गया निस्तारण।

संत कबीर नगर : – जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आमजनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं/शिकायतों के निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित विशेष जनसुनवाई कैम्प में सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक भारी संख्या में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुनते हुए उसके निस्तारण की कार्यवाही किया। जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों/विभागाध्यक्षों/पुलिस अधिकारियों से तुरन्त दूरभाष पर सम्पर्क कर आवश्यक निर्देश देते हुए बिलम्बतम 2-3 दिनो के अन्दर मामले के निस्तारण के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के प्रति सवेदनशील जिलाधिकारी ने दैनिक जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुनने के अतिरिक्त भी जनपद में इस तरह की नई फहल की शुरूआत करते हुए विशेष जनसुनवाई कैम्प आयोजित करवा कर पूरे दिन जनसामान्य की समस्यागत मामलो के तत्काल निस्तारण हेतु एक-एक कर महिला/पुरूष फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और ऑन-द-स्पाट समाधान हो सकने वाले प्रकरणों पर कार्यवाही/अधिकारियों से बात करते हुए उसका निस्तारण कराया।
कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिन भर की गयी जनसुनवाई में कुल 211 प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बंधित प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व के 100, पुलिस विभाग से सम्बंधित 30, नगर पालिका/नगर पंचायत के 08, विकास विभाग के 29, विद्युत विभाग 06, सिचाई के 01, नलकूप 01, लोक निर्माण विभाग 01, जल निगम 01, स्वास्थ्य विभाग के 06, जिला पूर्ति के 10, जिला खाद्य एवं विपणन विभाग के 05, चकबन्दी से 01, बैक से 02, कृषि से 03, बेसिक शिक्षा से 06, पी0ओ0 डूडा से सम्बंधित 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे ंसे 08 प्रार्थना पत्र का त्वरित निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को तीन दिनो के अन्दर निस्तारित कराते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक रामआसरे, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित भारी संख्या में फरियादी आदि उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon