Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में तीन अधिकारी नदारद,मांगा गया स्पष्टीकरण

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

महराजगंज।जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला सभागार में हुई कई जिला पंचायत सदस्यों ने कार्य और विकास को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य जिला पंचायत ने बताया कि 32 गावों का तारबाड़ लगवाने के लिए चिंहित कर लिया गया है।इस दौरान सदन से गायब रहन वाले मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल रुप से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बताया जा रहा है कि सदन की बैठक मे अनुपस्थिति पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी एक्सईन हाइडिल सीएमओ अधिशासी अभियन्ता सीचाई खण्ड को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।और जिले के सदन की बैठक में संबन्धित विभागों के अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे।और सदन में उठ रहे मुद्दों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करें।और सदन को अवगत कराएं।सुरेश चंद साहनी ने रानीपुर चौराहा से समरधीरा, मझार, मंगरहिया ,बागापार,झनझनपुर,सिंदुरिया मार्ग का मुद्रा उठाते हुए उसकी मरम्मत कराने की मांग की सदन से पुछा की टुटी फुटी सड़के क्यों नहीं बनाई जा रही हैं।इस पर एक्सईएन ने बताया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में चली गयी है।निर्माण प्रस्ताव प्रासेस में है।दीपक कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएचसी पर वर्षों से फर्मासिस्ट रहते हैं उनका तबादला न करके पांच छ: महीने से आये हुए फर्मासिस्टों का ही तबादला हो रहा है।कुछ सदस्यों ने विकास कार्यों का शिलापट्ट पर सदस्यों का नाम लिखवाने की मांग की।जिस पर सीडीओ ने शिलापट्ट पर नाम अंकित कराने का निर्देश दिया।त्रिभुवन वर्मा ने लक्ष्मीपुर देउरवां में चिकित्सक न होने का मुद्दा उठाया।और वहां चिकित्सक तैनात करने की मांग की।इस दौरान सीडीओ ने उन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की निर्देश दिया।जिन्होंने विकास कार्यों के लिए भुमि अधिग्रहण किया है प्रतिपूर्ति तो ले लिया है लेकिन जमीन की रजिस्ट्री करने से इनकार कर रहे हैं सदन की बैठक मे पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, फरेन्दा विधायक विरेंद्र चौधरी, नौतनवा विधायक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon