रिपोर्ट-श्यामसुंदर पासवान
महाराजगंज/ जिले में भ्रष्टाचारियों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। लखनऊ से सीएम कुछ भी कहें महराजगंज जिले में भ्रष्ट अफसरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। विकास खण्ड धानी के ग्राम सभा नगवा में गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर ग्रामवासियों की सुविधा हेतु पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया से घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में शासन द्वारा निर्धारित मानक का पालन भी नहीं किया जा रहा है। हम आप को ये भी बता दें की नाली निर्माण में जो ईंट का प्रयोग किया जा रहा है वह मानक के बिल्कुल विपरीत है जब इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब ग्राम विकास अधिकारी को फोन किया गया तो फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था।मामले में विकास खंड अधिकारी मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि उसकी जानकारी हमें रात को ही हो गई थी रात में ही उसको सही करने को बोल दिया था कार्य को रोक भी दिया गया है। और उन्होंने कहा की हमारे यहां क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं होगा।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।