Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

तेंदुआ ने एक दिन में 13 ग्रामीणों को किया घायल , गुस्साए ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर कर पीट पीट कर मार डाला, स्थिति नियंत्रण से बाहर

Spread the love

ग्रामीणों ने वन विभाग की गाड़ियों पर लाठी डंडों से तोड़ फोड़ चालू कर दिए कई

तारा शंकर यादव वन क्षेत्राधिकारी निशानगाडा समेत कई वन कर्मी घायल हुए

सुजौली । रेंज अंतर्गत कठौतिया गांव में बुधवार तड़के जंगल से भटक कर एक तेंदुआ पहुंच गया। तेंदुआ ग्रामीणों को देखते ही हमलावर हो गया। तेंदुए के हमले को देखते हुए तीन रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे , लेकिन सभी बेबस नजर आए। तेंदुआ ने महिला समेत 13 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। इससे मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने तेंदुए की पीट पीर कर हत्या कर दी।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत कठौतिया गांव में बुधवार सुबह 6:00 बजे एक तेंदुआ पहुंच गया।

तेंदुआ ने खेत में भूसा भर रहे विश्राम पुत्र लल्ला, जनक दुलारी पत्नी ब्रह्मा, रंजीत पुत्र ब्रह्मा और छोटई पत्नी नथुनी प्रसाद,मुरली पुत्र प्रदीप,प्रीतम पुत्र अनपी, रामसूरत पुत्र अनपी, पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए हाका लगाया। इस पर तेंदुआ एक घर छोड़कर दूसरे घर की तरफ बढ़ा। तेंदुआ गांव के चारों तरफ पहुंच पहुंच कर ग्रामीणों पर हमला करके घायल करने लगा, तेंदुए के हमले में अब तक महिला समेत 13 लोग घायल हो चुके हैं इनमें दो बालक भी शामिल हैं।तेंदुए के हमले की सूचना पाकर वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मुर्तिहा रेंज के साथ तीन रेंज के वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं। तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया था लेकिन तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में नहीं आ रहा था वहीं तेंदुआ का हमला बढ़ता ही जा रहा था हमले से ग्रामीणों के साथ मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर कर पीट पीट कर हत्या कर दी। तेंदुए के हमले को देखते हुए गांव के साथ आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में लोगों में इकट्ठा हो गए पूरे क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गई है।गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग की तीन गाड़ियों पर लाठी डंडों से तोड़ फोड़ चालू कर क्षतिग्रस्त कर दिए और तारा शंकर यादव वन क्षेत्राधिकारी निशानगाडा समेत कई वन कर्मी घायल हुएवन कर्मियों के साथ एसटीपीएफ़ के जवान भी तेंदुए को पकड़ने में लगे हुए थे। दो हाथी भी मौके पर पहुंच गई।सूचना मिलने पर सुजौली, मुर्तिहा, मोतीपुर थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है पुलिस और वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ की लाश रेंज कार्यालय सुजौली लाया गया और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पोस्टमार्टम किया जाएगा ग्रामीणों के मुताबिक सुबह 6:00 बजे से ही तेंदुआ एक घर में कैद था इन सब के बावजूद वन कर्मियों की लापरवाही के कारण तेंदुआ एक बार फिर वन विभाग की पकड़ से बाहर हो गया जिसके पश्चात उसने कई ग्रामीणों पर हमला किया घटनास्थल पर प्रभागीय वन अधिकारी आकाशदीप बधावन व एसडीएम मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नानपारा मोतीपुर जंग बहादुर यादव पहुंच चुके हैं

[horizontal_news]
Right Menu Icon