बहराइच। नवाबगंज के ग्राम गंगापुर गुलरिया गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से सात ग्रामीणों के फूस के मकान में आग लग गई। अग्निकांड में ग्रामीणों में मकान में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना के बाद भी दमकल कर्मी गांव नहीं पहुंचे। इससे लोगों में नारागजी है।नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुलरिया में अज्ञात कारणों से गांव के नन्हे के मकान में आग लग गई। लपटों ने अगल बगल के फूस के मकानों को अपने आगोश में ले लिया। क्षेत्र भ्रमण में निकले बजरंग दल के जिला संयोजक अनूप मिश्रा के द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। लेकिन समय से दमकल न पहुंचने की वजह से लोगों की भारी क्षति हुई।ग्रामीणों के साथ बॉर्डर सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के कर्मचारियों व ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह आग पर आग पर काबू पाया गया। तब तक आग लगने से गांव निवासी धनीराम पुत्र चंदी, त्रिभुवन पुत्र चंदी, मालिक राम पुत्र चंदी, सुभाष पुत्र विलास ,नन्हे पुत्र मनोरथ, रामप्रसाद पुत्र सुकाई आदि का घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गए। इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गई।हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर वहां की स्थिति और जिन घरों में आग लगी थी उनकी सूची बनाकर प्रशासन को भेजा गयी है। सभी ग्रामीण खुले आसमान तले रहने को विवश हैं। अग्निकांड में अनाज, कपड़ा, बर्तन और नकदी जल गया है। छह लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है
बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची दमकल विभाग की टीम



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि