मरीजों को अब नहीं लगाना होगा अन्य जनपदों का चक्कर-अंकुर राज तिवारी

सन्तकबीरनगर। लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का संचालन शुरू हो गया। भाजपा सदर विधायक अकुर राज तिवारी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर फीता काटकर डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया। इससे किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगा।

अब पीड़ित मरीजों को अन्य जनपदों चक्कर नहीं लगाना होगा। जिले में ही लोग मुफ्त में अपना डायलिसिस कराएंगे। पहले दिन पांच मरीजों का डायलिसिस किया गया।जिला अस्पताल मे करोड़ रुपये की लागत से स्थापित नि:शुल्क डायलिसिस सेंटर में पांच यूनिट स्थापित किया गया है। जिसमे एक साथ पाच मरीजों का डाइलिसिस चार घंटे के भीतर हो सके। डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ करने के पश्चात सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की मौजूदगी में सीएमओ व सीएमएस डा ओपी चतुर्वेदी ने डायलिसिस प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग एक साल से डायलिसिस यूनिट का निर्माण चल रहा था। विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि डायलिसिस सेंटर न होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और इसके इलाज के लिए अन्य जनपदों का चक्कर लगाना पड़ता था। विधायक ने कहा कि डायलिसिस यूनिट तैयार होना बहुत बड़ी बात है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी को जाता है। इसका संचालन प्रारंभ होने के बाद अब मरीजों को अन्य जनपदों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। न ही उन्हें डायलिसिस के लिए पैसे खर्च करने होंगे। इस अवसर पर डा संतोष तिवारी, बागेश तिवारी, दुर्गेश तिवारी,अमित अमित राय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।