Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्वच्छता अभियान के तहत विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व काशीनाथ सिंह द्वारा दलित बस्ती में किया गया डस्टबिन वितरण

Spread the love

रिपोर्ट-औरंगजेब शेख

महाराजगंज।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत परतावाल के परसा बुजुर्ग में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह व सहयोगी हिंदू युवा वाहिनी के संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह के द्वारा देवेंद्र मणि ईओ के संग में नगर पंचायत द्वारा दलित बस्ती में डस्टबिन (कूड़ेदान)का वितरण किया गया।जिसने प्रत्येक परिवार के लोगो को दो दो डस्टबिन (कूड़ेदान)जिसने प्रमुख रूप से एक में सुखा कचरा तो वही दूसरे में गिला कचरा रखने के लिए बताया गया।और साथ ही साथ लोगो को बताया कि नगर पंचायत की जब भी गाड़ी आएगी।और कर्मचारी यदि सिटी बजाया तो आप लोग तुरंत अपने घर में से निकलकर वह कचरा लेकर उस गाड़ी में डाल दीजिएगा।और कचरा को इधर उधर बिलकुल भी मत फेकिएगा।

क्युकी “स्वच्छ दिखेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया”कचरा इधर न फेंके बल्कि दिए गए डस्टबिन का उपयोग करके घर अपने आस पास के परिवेश को भी साफ सुथरा रखने का प्रयास करें।ताकि डेंगू ,मलेरिया टाइफाइड जैसी घातक बीमारियों से बचा जा सके।इस मौके पर काशीनाथ सिंह, अजय द्वेवेदी,अंगद गुप्ता,संजय जयसवाल,देवेंद्र शर्मा, राजन सिंह,नगर पंचायत ईओ,जेई एवं दर्जनों कर्मचारी गण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon