रिपोर्ट-औरंगज़ेब शेख
महराजगंज ।महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में वारंटीओं के गिरफ्तारी के लिए चलाएं जा रहे अभियान क्रम में ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने वांछित , पुरस्कार घोषित वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार के क्रम में एक अभियुक्त पुरस्कार वारंटी विश्राम पुत्र शंकर निवासी जमुई कला थाना ठूठीबारी जनपद महाराजगंज सम्बंधित मु 0 न 0 4271/97 धारा 323 , 504 , 506,325 जैसे मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।जिसे न्यायालय ने वारंटी को जेल भेज दिया है। गिरफ़्तार करने वाले टीम एस आई राजेश सिंह , कांस्टेबल सुरेंद्र शर्मा , कांस्टेबल रामप्रवेश गौड़ शामिल रहे इस मामले में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि उक्त वांछित को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय भेज दिया गया था जहां से माननीय न्यायालय ने उक्त अभियुक्त को जेल भेज दिया है।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं