सदर विधायक ने वार्ड में पहुंचकर मरीजों का जाना हाल
अस्पताल में गंदगी देख भड़के विधायक सफाई का दिया निर्देश

सन्तकबीरनगर। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जानने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे है। इसी कड़ी में संत कबीर नगर जनपद के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सोमवार को जिला अस्पताल मे आम आदमी की तरह बिना किसी काफिले के अकेले जिला अस्पताल में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही अस्पताल में मौजूद अधिकारियों व डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। अस्पताल परिसर में गंदगी देख विधायक नाराजगी भी जाहिर की और जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए दो दिनों के अंदर अस्पताल परिसर को पूरी तरह से साफ करने का अल्टीमेटम भी दिया। निरीक्षण के दौरान लगभग आधा दर्जन डाक्टर गायब रहे।इसके बाद वह वार्डों में पहुंचे। जहां मरीजों से उनके द्वारा बातचीत की गई। इसी के साथ उन्होंने भर्ती मरीजों के पास जाकर भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल ली। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि किसी भी दशा में मरीजों के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौजूद सभी डाक्टरों को निर्देश करते हुए कहा कि मरीजों का हर हाल में समुचित इलाज किया जाए और उन्हें अस्पताल से ही दवाई भी दिया जाए। विधायक के निरीक्षण में डाक्टर के कमरे में एक दलाल भी पकड़ा गया। जिसे पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया।सदर विधायक ने मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दशा में अस्पताल परिसर में दलालों का प्रवेश नहीं होना चाहिए नहीं तो दलालों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों की भी खैर नहीं है।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश