करनैलगंज,गोण्डा। बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग जाने से सकरौरा ग्रामीण के कुन्नू पुरवा में कई घर जलकर राख हो गये।
शनिवार को दोपहर बाद बिजली की शार्ट सर्किट के कारण ग्राम सकरौरा ग्रामीण के कुन्नू पुरवा में फूस के कई घर पूरी गृहस्थी सहित जलकर राख हो गये। दैवयोग से कोई जन या पशु हानि नहीं हुई। आग लगने पर ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी लेकिन चल रही हवा ने कई आशियानों को जलाकर ही दम लिया। शनिवार को दोपहर बाद कुन्नूपुरवा गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गयी। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे घर एवं घर में रखे गेहूं, सरसों, साइकिल, तख़्त सहित तमाम सामान जल कर राख हो गये। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन को कटवाया। वहीं सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रमेश कुमार व राजस्व निरीक्षक एके दूबे ने नुकसान संपत्तियों का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार किया है।
बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग में जले कई आशियाने

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।