Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सूख गए तालाब

Spread the love

पानी के लिए भटक रहे जीव जन्तु

बहराइच। भीषण गर्मी के चलते नवाबगंज ब्लाक के कई इलाकों में जानवरों व अन्य जीव जन्तुओं के लिए पानी की की किल्लत पैदा हो गई है । बीच नहर सूखी पड़ी है । तालाबों, गड्ढों, मे पानी सूख जाने,से छुट्टा जानवर , वन्यजीव व पक्षी पानी के लिए भटक रहे हैं ।
इस वर्ष अप्रैल में ही रिकॉर्ड तोड गर्मी पड़ रही है । जिले का तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है । मई में गर्मी के और विकराल होने की आशंका है। इन हालात में ब्लाक के कई इलाकों में पशु पक्षियों के लिए पानी की किल्लत पैदा हो गई है । छुट्टा व जंगली जानवर तथा पक्षी पानी के लिए भटक रहे हैं ।नवाबगंज ब्लाक के ग्राम बाबागंज चरदा , नवाबगंज , रुपईडीहा , बाबाकुट्टी ग्रामीण क्षेत्र में पानी की जबरदस्त किल्लत है । पानी की उपलब्धता के उद्देश्य बनाए गए तालाब सूखे पड़े हैं। जबकि मॉडल तालाबों के रूप में इन्हे विकसित किया गया था इन पर काफी रकम भी खर्च की गई थी । इस साल भी तालाबों की मरम्मत पर हर ग्राम पंचायत में लाखों के बारे नारे किए जाने की चर्चा है । इसके बावजूद भी सारे तालाब सूख चुके हैं। तालाबों के सूखने से जहां एक और पशु पक्षियों को पानी नहीं मिल पा रहा है। वही प्राकृतिक जल संचयन न होने से वाटर लेबल के नीचे जाने की संभावना बनी है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon