Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ए0डी0एम0 की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना सम्बंधित बैठक हुई आयोजित।

Spread the love



संत कबीर नगर । अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी।
बैठक में पी0ओ0 डूडा प्रमेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम लोन में जनपद में कुल 1731 आवेदन हुए जिसमें 1657 स्वीकृत एवं 1652 वितरित हुए। कुल वितरित 1652 लाभाथियों के सापेक्ष 818 लाभार्थियों ने प्रथम लोन की किस्त जमा कर दी। द्वितीय लोन हेतु नगर निकाय द्वारा 156 लाभार्थियों का आवेदन कराया गया जिसमें 58 स्वीकृत एवं 43 वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम ऋण के साथ ही बैंक को क्यू आर कोड देना था परंतु अभी तक 768 लोगों को बैंकों द्वारा क्यू आर कोड नहीं दिया गया। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा नराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित बैंकों को निर्देशित किया कि सभी प्रथम लोन स्वीकृत करते हुए वितरित करायें एवं द्वितीय लोन को किसी भी कारण से निरस्त न किया जाए। उन्होंने सभी बैकों को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार ऋण का वितरण कराया जाए।
परियोजना अधिकारी एवं संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारी लाभार्थियों को बैंक तक पहुंचाएं। उन्होंने बैकर्स को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी वेंडर्स को क्यू आर कोड उपलब्ध कराएं अगर असुविधा हो रही है तो नगर निकाय को क्यूआर को उपलब्ध कराएं वे लोग वेंडर्स को बुलाकर क्यूआर कोड दें सबसे ज्यादा आवेदन पेंडिंग रहने वाले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं इंडियन बैंक पर नराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि नियमानुसार पूर्ण पत्रावली को स्वीकृत करते हुए अपर जिलाधिकारी को अवगत कराए।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मोर्य, अग्रणी बैंक प्रबन्धक संजय कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, मुख्य शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शैलेन्द्र सिंह, शाखा प्रबन्धक एसबीआई विकास भवन समित कुमार श्रीवास्तव सहित सभी बैकों के शाखा प्रबन्धक एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon