रिपोर्ट-औरंगजेब शेख
धानी -महराजगंज।जिले के धानी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कानापार और लेहड़ा को जोड़ने वाली सड़क मार्ग पर बन रहे पुल के पास एक गड्ढा बना हुआ है । बन रहे पुल के समीप लगभग 4 से 5 फीट चौड़ा लंबा गड्ढा बना हुआ दिखाई पड़ रहा है। जिससे रास्ते पर चलने वाले राहगीरों तथा आने जाने वाले ग्रामीणों कोतमाम तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पूल के समीप गड्ढे के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क मार्ग पर चलना दूसवारियों का सामना करना एक जैसा है ।रात के अंधेरे में या दिन मे ही अचानक उक्त सड़क मार्ग से गुजरना मौत को दावत देना है।इन सड़कों पर सफर करना भय सा लगता है।सुत्र बताते हैं किपुल के पास महीनों से गड्ढा बना हुआ है लेकिन किसी जिम्मेदार की नजर नही पड़ रही है। यदि कोई राहगीर गड्ढे में गिर कर कर घायल हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।सड़क मार्ग से संबंधित जानकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।