अरविन्द पटेल रिपोर्टर
पुरन्दरपुर-महराजगंज।जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा फिल्मी स्टाइल में कमर में नकली पिस्टल लगाकर डांस करने वाली नर्तकी के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है । अब पुलिस नकली पिस्टल वाले लड़के के ऊपर जल्द ही कारवाई करने के मूड में दिख रही है । इस मामले में एसओ पुरंदरपुर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच में नर्तकी के साथ युवक द्वारा कमर में जो पिस्टल लगाया गया था वह नकली तथा खिलौने वाला पिस्टल है । युवक की पहचान हो गई है । जल्द ही उक्त युवक पर कार्यवाही होगी।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि