Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया जा रहा फायर सप्ताह जागरूकता अभियान चौदह अप्रैल से शुरू हो कर बीस अप्रैल तक रहेगा जारी

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के अग्निशमन विभाग द्वारा इन दिनों फायर सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग का आभियान 14 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो 20 अप्रैल 2022 तक चलेगा। इसी अभियान के अंतर्गत विभाग ने आज नगर के शॉपिंग मॉल में मॉक ड्रिल कर आम जनता को जागरूक किया है। इस मॉक ड्रिल के जरिए अग्निशमन विभाग ने लोगों को आग से बचने और दूसरों को सुरक्षित बचाने के तरीके सिखाये है। विभाग के कर्मचारियों ने शॉपिंग मॉल में मॉक ड्रिल के तहत पूरे बचाव अभियान की रिहर्सल की। इस दौरान मॉल में अचानक पुलिस कर्मियों और फायरमैन को देख कुछ समय के लिए लोग चौंक गए। इस मॉक ड्रिल के तहत शॉपिंग मॉल में एक आदमी फंसता दिखाया गया और फिर उसे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के लोगों द्वारा निकाला जाता है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।उक्त सभी चीजें अग्निशमन विभाग ने करके दिखाई हैं।इस दौरान विभाग ने वहां मौजूद लोगों को आग से बचने की जानकारी दी गई। इस दौरान अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर विरशेन सिंह, महिला थानेदार रंजना ओझा सहित विभाग से जुड़े सभी सम्बंधित लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon