संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघनगर कठिनाइयां नदी की तरफ से अज्ञात कारणों से आग लगी जिससे गांव मे अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। बाघनगर के सिवान की तरफ से लगी आग जो सेहुडा गांव में आग की लपट से सेहूडा में हरिजन मुहल्ले में 3 मकान और कई कुंतल भूसा जल कर ख़ाक हो गए गांव के लोग अपनी जान बचाकर गांव छोड़ कर भागने लगे। आग की लपट से बगल के कोईलेशा गांव मे भी अपना तांडव मचाया जिससे कोइलेसा गांव में लगभग एक बीघा गेहूं का बोझ जल कर ख़ाक हो गया तथा एक झोपड़ी भी जल गई। आग की सूचना मिलने पर सेहुडा ग्राम प्रधान अफजाल अहमद ने सराहनीय कार्य करते हुई खुद आग बुझाने में मदद की। आग की सुचना मिलते ही बाघनगर चौंकी प्रभारी विनोद कुमार यादव और उनके साथ काo रविकांत, काo प्रमोद कुमार ,काo सुभम यादव, काo दुर्गेशत यादव तथा गांव के ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों की मदद से आग बुझा दी गई। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर बिलंब से पहुंची। गांव के बूढ़े, बच्चे, महिलाओ का रो रो कर बुरा हाल है। घरों में रखा कपड़ा और अन्य सामान जल कर नस्ट हो गया। सेहुडा गांव की एक महिला ने रो रो कर बेहोश हो गई है।
आग की एक चिंगारी से उजड़ा लोगो का आशियाना,झुगी झोपड़ी जल कर ख़ाक



More Stories
गोण्डा पहुंच कर नीलमणि ने सौंपा कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह को द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।