रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का देर रात शासन द्वारा गैर जनपद तबादला कर दिया गया।वहीं तबादला होने से पहले एसपी महराजगंज द्वारा जनपद के लगभग आधा दर्जन से उपर थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया गया था कइयों की छीनी थानेदारी तो कईयों को मिले मलाईदार पद।मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ताका गैर जनपद तबादला कर दिया गया।और उन्हेंकानपुर नगर में 37 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाकर भेजा गया है।वहीं पर संतकबीरनगर मे एसपी के रुप में तैनात रहे डाक्टर कौस्तुभ को महराजगंज की कप्तानी सौप दी गई है।

बताया जा रहा है कि डाक्टर कौस्तुभ पटना(बिहार)के मुल निवासी हैं।किसको कहां मिली तैनाती इस प्रकार है।1.सुनील कुमार राय को निचलौल की थानेदारी से हटा कर एसपी कार्यालय में आईजीआरएस का दायित्व सौंपा गया है।यानी मिडिया सेल प्रभारी बनाया गया है।2.वहीं पर रामाज्ञा सिंह को निचलौल का नया थानेदार बनाया गया है 3.संजय कुमार सिंह को पनियरा का नया थानेदार बनाया गया है तो4. मनोज कुमार राय को सोनौली का नया थानेदार बनाया गया 5. रामआशीष यादव को कोठीभार का नया थानेदार बनाया गया है 6.चन्द्रहास मिश्र को बृजमनगंज का नया थानेदार नियुक्त किया गया है 7.जय प्रकाश सिंह यादव को एसओजी का नया प्रभारी बनाया गया है 8. उमेश कुमार को सजा के तौर पर लाइन में आमद करने का निर्देश दिया गया है 9. अजीत प्रताप सिंह से थानेदारी छीन कर फरेन्दा थाने में सेकेंड अफसर बनाया गया है10. अभिषेक सिंह को पहली बार कोल्हुई की थानेदारी देकर मलाई काटने का अवसर दिया गया है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित