कुशीनगर-
भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयन्ती समारोह मनाई गई। ग्रामसभा पचफेड़ा में बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें और उनकी कृतियों को संस्मरण करते हुए उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर निषाद पार्टी के गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र शाहनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबासाहब’ भीमराव आंबेडकर ने भारत की आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था और जीवनभर सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे, आजादी के बाद उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई जब उन्हें राष्ट्र के संविधान निर्माण का दायित्व सौंपा गया। वे आजीवन गरीबों, दलितों, शोषितों, वंचितों महिलाओं के हक और हुक़ूक़ के लिए लड़ाई लड़ते रहे। इस कार्यक्रम को राजू निषाद,अर्जुन निषाद, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
बेकाबू आग में गन्ने का खेत जलाया, ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई लपटें
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।