रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता
सिसवा-महराजगंज।जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रमपुरवा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आज शुक्रवार को एक पक्ष के लोगों ने सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया लगभग एक घंटा तक सड़क जाम रहने के बाद पहुंची पुलिस ने बात विमर्श करने के बाद जाम को हटवाया।ग्राम सभा रामपुर के मुख्य मार्ग से छोटे गांव के चिल्लू की पट्टे की जमीन है उसी के बगल में पार्वती का पक्का मकान है पार्वती के सहन के जमीन को दूसरे पक्ष के लोग अपना बता कर जमीन को कब्जा करना चाहते थे। उक्त मामले को लेकर कई बार विवाद हो चुका है पार्वती द्वारा कोर्ट से स्थगन आदेश भी लाया गया था आरोप है कि इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं इसको पार्वती के परिवार के लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने विवाद कर दिया।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।