रिपोर्ट-गोवर्धन गुप्ता
सिसवा-महराजगंज।जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रमपुरवा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर आज शुक्रवार को एक पक्ष के लोगों ने सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया लगभग एक घंटा तक सड़क जाम रहने के बाद पहुंची पुलिस ने बात विमर्श करने के बाद जाम को हटवाया।ग्राम सभा रामपुर के मुख्य मार्ग से छोटे गांव के चिल्लू की पट्टे की जमीन है उसी के बगल में पार्वती का पक्का मकान है पार्वती के सहन के जमीन को दूसरे पक्ष के लोग अपना बता कर जमीन को कब्जा करना चाहते थे। उक्त मामले को लेकर कई बार विवाद हो चुका है पार्वती द्वारा कोर्ट से स्थगन आदेश भी लाया गया था आरोप है कि इसके बाद भी दूसरे पक्ष के लोग निर्माण कार्य करा रहे हैं इसको पार्वती के परिवार के लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने विवाद कर दिया।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि