सन्त कबीर नगर ( खलीलाबाद ) – स्वस्थ जीवन जिन्दगी का अमूल्य धरोहर है जीवन स्वस्थ है तो जीवन मे सब कुछ है उक्त बाते भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने कही वे श्यामजी जिम एण्ड फिटनेस (व्यायाम शाला ) का उद्घाटन कर रहे थे ।

बताते चले कि जिला मुख्यालय नियर रौरापार ( भिरवा ) चौराहे पर स्थित श्यामजी जिम एण्ड फिटनेश का उद्घाटन जाने माने समाजसेवी लोकप्रिय भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के करकमलो द्वारा फीता काटकर किया गया । इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर मे स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम एक जरुरी अंग है । इससे जीवन जहां स्वस्थ रहता है वही शारीरिक संरचना चुस्त दुरुस्त रहता है । इसे हर किसी को अपनाना चाहिए , स्वस्थ जीवन है तो सब कुछ है । वही आभार व्यक्त करते हुए व्यायाम शाला प्रोपराइटर श्यामजी ने कहा कि व्यस्ततम समय निकाल कर व्यायाम शाला का उद्घाटन करना श्री चतुर्वेदी जी का जन हितैषी भावना को दर्शाता है व्यायाम शाला लोकहित मे है जब लोग स्वस्थ होगे तो स्वयं का विकास करेगे देश को उन्नतिशील बनाते हुए समृद्धशाली बनायेगे ।
इस दौरान शुभम राय , विजयसेन जीत राय , राजीव रंजन , सोनू सिंह , सुनील चौधरी , जगन्नाथ आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि