रिपोर्ट-धीरज प्रजापति
निचलौल-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शिकारपुर के सोहगीबरवा मे पिंक शौचालय निर्माण कार्य पर फारेस्टर और रेंजर द्वारा अड़ंगा फसाए जाने का मामला प्रकाश में आरहा है।मिली जानकारी के अनुसार
एक तरफ सरकार पंचायती राज के माध्यम से प्रत्येक ग्राम सभा को घर-घर में शौचालय देने का कार्य कर रही है।और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रत्येक ग्राम सभा में पिंक शौचालय का भी निर्माण करवा रही है।उसी को ध्यान में रखते हुए महराजगंज जिले के निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा शिकारपुर पोस्ट सोहगीबरवा में भी एक पिंक शौचालय निर्माण हो रहा है।परंतु शौचालय निर्माण कार्य में फॉरेस्टर और रेंजर रोड़ा बन रहे हैं। जब सरकारी अफसर ही सरकारी योजनाओं का साकार होने से रोकेंगे तो समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ कैसे पहुंचेगा।सुत्रों द्वारा पता चल रहा है कि ग्राम प्रधान लल्लन यादव ने ग्राम शिकारपुर पोस्ट सोहगीबरवा में ग्राम सभा की जमीन पर पिंक शौचालय का निर्माण कराने के लिए लेखपाल के जरिये जमीन की पैमाइश कराई जा चुकी है।परंतु ग्रामीणों तथा प्रधान द्वारा स्थानीय वन विभाग के मनबढ़ एवं दबंग रेंजर अनूप कुमार वर्मा और फारेस्टर पर पिंक शौचालय के निर्माण में रोड़ा बनने का गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि उक्त दोनों सरकारी अफसर ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीणों को फर्जी मुकदमे में फसाए जाने की धमकी दे रहे हैं।अब देखना यह है कि उक्त मामले का निपटारा जिला प्रशासन किस तरह से निपटारा करती हैं आने वाला वक्त ही बताएगा।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित