माधवनगर उर्फ तुरकहिया में पहल कार्यक्रम में ग्रामीणों के तमाम समस्याओं का हुआ समाधान
रिपोर्ट-अहमद रजा
निचलौल,महराजगंज।जनपद के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत माधवनगर उर्फ तुरकहिया गांव में दो दिवसीय पहल कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन तमाम शिकायतों व निस्तारण के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्प संख्यक अधिकारी सफी आलम ने की । इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी समस्याओं को निराकरण कराया । कार्यक्रम में विधवा पेंशन , वृद्धा पेंशन , राशन कार्ड , वरासत , गांव दहत्तर ( बाढ़ ) आंगनवाड़ी व समूह के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे । जहा ग्रामीणों के समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया । अल्प संख्यक अधिकारी ने बताया कि सरकार की हर योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए ऐसी योजनाओं का संचालन किया गया है । जिससे आम जन मानस घर बैठे सरकारी योजना का लाभ मिल सके सके । इस दौरान गांव के लोगो ने गांव में स्थित तीन पोखरियो पर अतिक्रमण बात कही । जिस पर हल्का लेखपाल मुन्ना लाल यादव ने तीनो पोखारियो का सीमांकन कर रिपोर्ट एसडीएम निचलौल को भेज दी है । गांव की पुष्पा खरवार पत्नी हरी प्रसाद ने लिखित देकर रोजगार सेवक पवन चौधरी पर राशन कार्ड में बच्चो का नाम चढ़ाने ने नाम धन उगाही का आरोप लगाया । इस मौके पर राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के लोगो का आवेदन फार्म भरा गया । पीएम किसान के लिए बारह लोगो ने , शौचालय के लिए 35 लोगो ने , आवास के लिए 38 , वृद्धा पेंशन के पांच , आयुष्मान कार्ड के लिए आठ लोगो का आवेदन फार्म भरा । कार्यक्रम में सहायक विकाश खंड अधिकारी सफी आलम आंगनवाड़ी प्रभासिनी देवी , अंजली भारती , आशा राजकुमारी , संगीता खरवार बिएम एम धनंजय कुमार साहू , बि सी रंजना नायक , कृषि विभाग के महेश कुमार , संजय चौधरी , शिवेश सिंह , आयुष्मान अनूप चौहान , मुकेश गुप्ता , प्रधान प्रतिनिधि , राम सरन गुप्त , सच्ची दिवेदी , हरी नारायण , संजय कुमार , हैप्पी नायक सहि गांव के सैकड़ों लोग मौजद रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित