■ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
■ ज्ञापन देकर बलिया में गिरफ्तार पत्रकारों को तत्काल रिहा किए जाने और जिम्मेदारों पर कार्यवाही किए जाने की मांग
■ बलिया जिला प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए पत्रकारों पर किया फर्जी कार्यवाही- इंद्रजीत शुक्ला
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक होने की खबर बलिया के पत्रकारों ने प्रकाशित की जिससे खार खाए जिला प्रशासन ने पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया जिससे पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद इकाई के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद के पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
दिए गए ज्ञापन के माध्यम से यह मांग किया गया है कि बलिया में प्रश्नपत्र लीक होने की खबर पत्रकारों ने प्रमुखता से जनमानस के पटल पर रखा जिससे खार खाए जिला प्रशासन ने उन पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया, पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल पत्रकारों को बाइज्जत रिहा किए जाने और जिम्मेदार जिला प्रशासन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला ने कहा बलिया में हुई घटना से पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पत्रकार अपनी आवाज बुलंद करते हुए अपनी मांग को रख रहे हैं। श्री शुक्ला कहा कि बलिया प्रशासन अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया जो बेहद ही गलत है। उन्होंने कहा कि बलिया जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला विद्यालय निरीक्षक मामले में संलिप्त हैं इन पर शासन को संज्ञान लेकर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक पत्रकारों को बाइज्जत रिहा नहीं किया जाएगा तब तक पत्रकार समाज चुप नहीं बैठेगा और प्रशासन की कड़ी निंदा करते हुए अपनी मांगों को रखते रहेंगे। श्री शुक्ला ने कहा कि पत्रकार आम जनमानस और प्रशासन में सामान्य में बनाए रखने के लिए कार्य करता है और बलिया जिला प्रशासन ने जो कृत्य किया है वह निश्चित ही बर्दाश्त सीमा से बाहर है इसके लिए प्रदेश स्तर पर भी आवाज उठाई जा रही है और निश्चित तौर पर बलिया जिला प्रशासन पर कार्यवाही कराई जाएगी।
इस दौरान साहिल खान, अमित पांडे, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार धुरिया, वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, रामबेलास प्रजापति, के.के.निर्भीक, सोहन श्रीवास्तव, विनोद कुमार भारद्वाज, हरिओम चौधरी, अनिल कुमार मौर्य, अमित प्रताप मिश्रा, राजकुमार गौतम, वासुदेव यादव, गोकुल कुमार, सत्येंद्र शर्मा, अभिषेक कुमार, आर.के.आर्य, पी. के.सिंह, रवि प्रजापति समेत आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
More Stories
विधायक मेहदावल, विधायक धनघटा व डीएम की उपस्थिति में “स्वच्छता ही सेवा-2025” कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में बैठक हुई आयोजित।
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।