Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पागल बन्दर के काटने से आधा दर्जन लोग जख्मी

Spread the love

गोबरही,कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र के चिरगोडा धूसी मे रबिवार को एक पागल बन्दर ने आधा दर्जन ग्रामीणों को काटकर जख्मी किया है। जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसके चलते लोग अपने घरों में यह कैद हो जा रहे हैं।उक्त गांव निवासी अमित तिवारी ने बताया कि छत पर खडे थे कि अचानक एक बन्दर आया और हमला कर दिया और हाथ और पैर में कई जगह काट लिया। इस घटना के बाद आस पास मौजूद लोग वहाँ से भाग खड़े हुए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।उसी तरह गांव के ही नरेश कुमार शमशेर बहादुर महेंद्रआदि को भी बन्दर के दौडाने से चोटें आईं हैं ग्रामीण राजेश धीरज कमलेश कुमार बिनित गिरिश आदि ने आतकी बन्दर को पकडवाने कि मांग की हैै

[horizontal_news]
Right Menu Icon