Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मदरसा गौसिया मिहीपुरवा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न

Spread the love

कक्षा तीन के छात्र फैसल खान ने 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मदरसे में किया टॉप।

रिपोर्टर-रामबाबू

मिहीपुरवा, बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय कस्बा में स्थित मदरसा गौसिया में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को परीक्षाफल का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम की शुभारम्भ कुरान शरीफ की तिलावत एवं मदरसे की प्रार्थना के साथ किया गया। मदरसे में पढ़ रहे कक्षा तीन के छात्र फैसल अहमद ने 92.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मदरसे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा नर्सरी मे कु० अनुष्का गुप्ता प्रथम,कु० अमृता पोरवाल द्वितीय,कु० जेबा ने तृतीय कक्षा के०जी० में अलवीना इदरीसी प्रथम,कु० मुस्कान द्वितीय, प्रिंस कौलिक ने तृतीय कक्षा एक में महेक प्रथम,कु० बरकत फातिमा द्वितीय, इश्तियाक अहमद ने तृतीय, कक्षा दो में अंश पोरवाल प्रथम, महफूज खाॅन द्वितीय, कु० फिरदौस ने तृतीय,कक्षा तीन में फैसल अहमद प्रथम, कु० अलफिया खातून द्वितीय, कु० सानिया खॉन ने तृतीय कक्षा चार में ईशान्त कुमार गुप्ता प्रथम, कु० सादिका बेगम द्वितीय, सलामुद्दीन ने तृतीय तथा कक्षा पाँच में इसरार अहमद प्रथम, कु० राबिया बेगम द्वितीय तथा मो० आरिफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मदरसे के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर पुरुष्कृत भी किया गया।इस मौके पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि मदरसा पिछले 90 सालों से बेहतर शिक्षा देते आ रहा है।जहाँ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-2 सुसंस्कारित भी किया जाता है। प्राचार्य इदरीसी ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना के साथ अपने स्टाफ के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए बताया कि मदरसे के बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय,अलीगढ यूनिवर्सिटी तथा जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाओं में भी सम्मिलित होते हुए सफलता प्राप्त कर मदरसे एवं कस्बे का नाम रोशन कर रहे हैं।उन्होने कहा कि बच्चों को आधुनिक शिक्षा पद्धति के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-2 बच्चों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी की सुविधा भी प्रदान की जाती है।इस अवसर पर मदरसे के सदर हाजी शाकिर अली, सेक्रेट्री अजीमुल्ला खाँ, नायब सदर जकी अहमद, दरगाह लक्कड़ शाह कमेटी के सदर रईस अहमद, शिक्षक इरफान खाँ, कारी रज्जब अली, हाफिज शमीम अहमद एवं अभिभावक चन्द्रावती, सिद्धार्थ गुप्ता, पप्पू पोरवाल, रुस्तम अली, फुरकान अहमद, गोल्डी कौलिक, निजामुदीन, महेश कुमार, अनवारुल हसन, मो० साजिद, स्वामी नाथ समेत सैकडों अभिभावक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon