Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम व एसपी द्वारा संयुक्तरुप से बोर्ड परीक्षा (हाई स्कूल व इंटरमीडिएट) को नकलविहीन व परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

Spread the love



संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु ए0एच0 इंटर कालेज पैडी दुधारा, नूरुल करीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल दुधारा, आदर्श इंटर कालेज कुसरु खुर्द दुधारा, ए0एच0ए0जी0 इंटर कालेज बखिरा, नेशनल इंटर कालेज मुड़ाडीहा बेग बखिरा, सनाबिल गर्ल्स इंटर कालेज रसूलपुर मुड़ाडीहा बखिरा का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा प्रश्नपुस्तिकाओं के उचित रखरखाव व सील को चेक किया गया, परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी की भी चेकिंग की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा स्कूल प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे हमेशा अपडेट व चालू हालात में रहें । परीक्षा में नकल पर रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । उन्होंने कहा कि कहीं पर भी नकल करने की शिकायत व लापरवाही संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon