संतकबीरनगर।आगामी त्यौहार धनतेरस व दीपावाली के दृष्टिगत पुलिस डॉ कौस्तुभ द्वारा व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के साथ पैदल गस्त कर जायजा लिया गया ।

भ्रमण के दौरान कस्बा खलीलाबाद के मधुकुंज तिराहा, बरदहिया चौकी, मुखलिस पुर तिराहा, बैंक रोड़, सर्राफा बाजार आदि जगहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त भी किया गया । एसपी द्वारा सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यापारियों वार्ता कर समस्त प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया गया । महोदय द्वारा त्योहार के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए त्योहार को सकुशल मनाने की अपील की गई ।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि