बहराइच। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बनकुरी गांव निवासी ग्रामीण के मकान में रविवार रात चोरों ने सेंध लगा दी। इसके बाद 80 हजार नकदी और ढाई लाख के जेवरात चोरी की। घर का बक्सा और कपड़ा खेत में पड़ा मिला।

जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बनकुरी गांव निवासी सिराजुद्दीन पुत्र तय्यब खां रविवार को खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गए। देर रात को पीछे की दीवार में चोर सेंध लगाकर घर में घुसे। चोरों ने घर के अंदर रखे बक्से उठा लिया। इसके बाद पास के खेत में ले गए।थाने में तहरीर देकर सिराजुद्दीन ने कहा है कि 80 हजार रुपया नकदी, ढाई लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गए। वहीं खेत में काफी मात्रा में कपड़े पड़े मिले। चोर कपड़े नहीं ले गए। कपड़े खेत में ही छोड़कर चले गए। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की जानकारी हुई है। बाबागंज चौकी की पुलिस ने जांच की है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जायेगा



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा