मार्च क्लोसिंग के समय बैंको में कार्य न होने से आ रही दिक्कते।
सुजौली में इंडियन बैंक के बाहर हड़ताल संबंधित जानकारी ना देने से ग्रामीण रहे भ्रम की स्थिति में
मिहींपुरवा/बहराइच- मार्च के महीने के अंतिम सप्ताह में व्यापारिक द्रष्टि कोण से बैंको में लेनदेन का कार्य काफी बढ़़ जाता है ऐसे में अचानक हुई बैंक की हड़ताल से व्यापारी व ग्रामीण काफी परेशान नज़र आये।सोमवार को अपने कार्य हेतु धन निकालने बैंक पहुंचे ग्रामीणो को बैंक में ताला पड़ा देख काफी निराशा हुई।मिहींपुरवा निवासी हरिमोहन ने कहा कि बैंक बंद होने से सभी खाताधारको को समस्या का सामना करना पड़ रहा है हम एटीएम भी गए थे परंतु एटीएम में कैश ना होने के कारण मेरा काम नहीं हो पाया। परवानीगौढ़ी निवासी राम बाबू बैंक पहुंचा तो पता चला आज बैंक बंद है और कल भी बंद रहेगा जानकारी लेने से पता चला कि निजी कारण को लेकर बैंक कर्मियों द्वारा 2 दिन की हड़ताल की गई है जिससे कि हम सभी ग्राहकों को कैश नहीं मिल पा रहा है

जिससे कि हम सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मिहींपुरवा कस्बे में कई बैंकों के एटीएम लगे हुए हैं परंतु किसी में भी कैश नहीं है जिससे हम सभी बहुत परेशान हैं।वही सुजौली के इंडियन बैंक में भी ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी रही इस दौरान बैंक कर्मियों के द्वारा कोई भी हड़ताल को लेकर जानकारी नहीं दी गई थी वह तख्ती या बैनर भी नहीं टांगा गया था जिसको लेकर ग्रामीण बार-बार बैंक आते रहेवही सुजौली इंडियन बैंक को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बैंक स्टाफ कम होने के कारण ज्यादातर टाइम दिक्कतें ही रहती हैं जमा-निकासी, आरटीजीएस के दौरान काफी परेशानी बैंक स्टाफ कम होने के कारण होती है और अब हड़ताल के कारण और भी परेशानी हो रही है
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित