युवक के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल
जरवल (बहराइच) । थाना जरवल रोड के अंतर्गत ग्राम सभा रुदायन निवासी अरुण कुमार वर्मा पुत्र प्रेम चंद्र वर्मा विगत 1 मार्च 2022 को एजेंट एहसान पुत्र इंसान निवासी हरचंदा के द्वारा सऊदी अरब मजदूरी करने के लिए गया था। अचानक 10 मार्च को अरुण के पिता प्रेमचंद वर्मा के पास मोबाइल नंबर 6388063670 से ज्ञात होता है।कि उनके पुत्र के मृत्यु हो गई है जिससे परिवार में कोहराम सा मचा हुआ है। प्रेमचंद वर्मा ने मीडिया को बताते हुए कहा कि परिवार की आर्थिक तंगी को देखते हुए हरचंदा निवासी एहसान पुत्र इंसान ने हमारे बेटे को सऊदी अरब कमाने के लिए भेजने की बात कही और उन्होंने बताया कि मेरा बेटा कम पढ़ा लिखा होने की वजह से मजदूरी करने के लिए से सऊदी अरब जाने को तैयार हो गया। उन्होंने बताया की एजेंट एहसान ने मेरे बेटे को बकरी चराने के काम पर सऊदी अरब भेजने के बीजे की बात बताई। तथा इस काम के एवज में 1700 रियाल तनख्वाह मिलने की भी बातें बताई। और संबंधित सभी दस्तावेज के निर्माण कार्य करवाने लगा। 1 मार्च सन 2022 को मेरे बेटे को सऊदी अरब की फ्लाइट से भेज दिया गया। तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था। मगर 10 मार्च 2022 को मोबाइल नंबर 6388063670 के द्वारा पता चला कि मेरे बेटे की मृत्यु हो गई है और उसने फांसी लगा लिया है जिसकी फोटो भी मुझे भेजा गया। जबकि कुछ देर पहले ही मेरे बेटे से पूरे परिवार के लोगों ने बातचीत किया था तब मेरा बेटा खुशी पूर्वक अपना काम कर रहा था। लेकिन मृत्यु के बाद से ना मेरे बेटे से कोई संपर्क हो पा रहा है और ना ही कोई अधिकारिक पुष्टि वाला पत्र मिला। जिससे मुझे आशंका हो रही है। क्योंकि मेरे पुत्र को ड्राइवरी के बीजे पर भेजा गया था जबकि मेरे बेटे को साइकिल चलाना भी नहीं आता और ना ही उसके पास कोई ड्राइवरी का लाइसेंस है। इसलिए हमारी फरियाद है कि हमारे बेटे को जिंदा या मुर्दा जो भी स्थिति हो मेरे पास लाया जाए। थाना जरवल रोड पर प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया गया लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सका इसलिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर मैंने अपनी शिकायत दर्ज करवा कर न्याय के लिए गुहार लगाई है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित