Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

कार्यभार ग्रहण ना कराने से नाराज लिपिक धरने पर बैठा

Spread the love


रिटायर वह फर्जी लिपिक चला रहे डीआईओएस कार्यालय= राकेश मणि
◼️◼️◼️
संतकबीरनगर। संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती द्वारा एक माह पूर्व तैनाती के वावजूद कार्यभार ग्रहण ना कराने से नाराज लिपिक राकेश मणि त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने पर बैठा। नाराज लिपिक ने कहा की जिला विद्यालय निरीक्षक से बार बार मिलकर कार्यभार ग्रहण कराने का अनुरोध कर रहा हूं, किंतु उनके द्वारा भ्रष्टाचार को प्रश्रय देते हुए कार्यभार ग्रहण नही कराया जा रहा है।
श्री त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को ठेके पर चला रहे हैं। कार्यालय में स्टोन के पद पर तैनात मनोज श्रीवास्तव 1 माह पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं किंतु उनके द्वारा आज भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभी महत्वपूर्ण पटल संचालित किया जा रहा है। लेखाकार सेक्शन में उदय शंकर पांडेय 1 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन उनके द्वारा वित्त संबंधी सभी पत्रावली व्यवहारित की जा रही है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि अजीत सिंह नाम का लड़का कार्यालय में कई वर्ष से फर्जी स्टोनो के रूप में काम कर रहा है। वह किसी योजना के तहत कार्यरत नहीं है। जिला विद्यालय निरीक्षक उससे दलाली कराकर पैसा कमाते हैं। कृषक नेहरू इंटर कॉलेज के शिक्षक सरदेंदु कुमार मणि को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामडीह में संबद्ध किया गया है, और उनसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वित्त संबंधी सभी पत्रावली व्यवहारित किया जा रहा है। कार्यालय में किसी भी नियमित क्लर्क को काम करने नहीं दिया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सरकार चलाई जा रही है।

आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं डीआईओएस=संजय द्विवेदी
◼️◼️◼️
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। वह रिटायर्ड व फर्जी बाबू से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को संचालित करा कर रुपया कमा रहे हैं। उनको किसी विभागीय अधिकारी का कोई भय नहीं रह गया है। विभागीय जांच कराकर उनके विरुद्ध गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिए। हद हो गई है कि तैनात लिपिक को कार्यभार ग्रहण नहीं करा रहे हैं और सेवानिवृत्त और फर्जी बाबुओं से काम ले रहे हैं।

हमें स्टोनो चाहिए लिपिक नहीं=डीआईओएस
◼️◼️◼️
विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे कार्यालय को स्टोनो की जरूरत है। राकेश मणि त्रिपाठी लिपिक है, उनसे हमारी जरूरत पूरा नहीं होगा। हम संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर स्टोनो की मांग की है। कार्यालय में कार्य की अधिकता के कारण कुछ लोगों से सहयोग लिया जा रहा है। नियमित लिपिक की तैनाती होते ही सभी को हटा दिया जाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon