निरीक्षण के पश्चात थाना परिसर में मोतीपुर पुलिस स्टाफ के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
मिहीपुरवा,बहराइच । जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा मोतीपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर की व्यवस्थाओं की जांच करते हुए स्वच्छता पर और अधिक ध्यान देते साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। तत्पश्चात कार्यालय,हवालात, असलहा, मेस, मालखाना इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कार्यालय निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखे रजिस्टरों की जांच करते हुए समस्त रजिस्टर् अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया गया। मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए।कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर थाना परिसर को नियमित रूप से सेनिटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने तथा पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मास्क,ग्लब्स, सेनिटाइजर इत्यादि सुरक्षा उपकरण पहनकर ड्यूटी करने तथा जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।औचक निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के साथ समस्त मोतीपुर पुलिस स्टाफ के साथ बैठक कर अपराध की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इस दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के साथ महिला सिपाही मौजूद रहीं।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित