मिहीपुरवा ,बहराइच । थाना मोतीपुर जनपद पुलिस ने लगभग २ माह पहले सर्रा कला की एक युवती को घर से जबरन उठा ले जाने की शिकायत युवती के मां द्वारा पुलिस को सूचना दी थी जिसपर कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार की रात को समय 10.55 बजे थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रायबोझा के पास से समसाद अन्सारी पुत्र आता हुसैन अन्सारी नि0 सर्राकला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु भेजा गया ज्ञात हो कि श्रीमती मनोरमा पत्नी स्व0 सुदामा मौर्या नि0 सर्राकला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया। थाना स्थानीय पर गठित टीम द्वारा अपहरण करने वाले अभियुक्त समसाद अन्सारी पुत्र आता हुसैन अंसारी नि0 सर्राकला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमाण्ड हेतु रवाना किया गया। पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 366/376 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक राम अशीष यादव,हेडकांस्टेबल मुलायम यादव,कांस्टेबलकामता प्रसाद,महिला कांस्टेबल प्रतिमा यादव, नेहा भारती आदि शामिल रहे
मोतीपुर पुलिस ने महिला अपराध से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।