फखरपुर(बहराइच)। थाना क्षेत्र के अंगनापारा गांव में रविवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। ग्रमीणों ने राष्ट्रीय पक्षी की मौत की सूचना 112 पुलिस व वन विभाग को दिया। वन विभाग कर्मचारी पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर मरौचा नर्सरी में मोर का शव दफन कर दिया।क्षेत्र के अंगनापारा विद्यालय के पास पेडं पर राष्ट्रीय पक्षी मोर बैठा था अचानक नीचे जमीन पर गिर गया ग्रमीण रोहित शुक्ल,रमेश पांडेय,रणजीत शुक्ल,व प्रधान प्रतिनिधि राजू शुक्ल मोर के पास पहुंच गये सूचना पर 112 पुलिस व वन विभाग वीट सिपाही जुबेर खां पह़ुच गये जुबेर खां ने बताया कि मोर को अस्पताल मे पशु चिकित्सक को दिखाया कहीं पर चोट नहीं मिला जिसके बाद सम्मान सहित मरौचा नर्सरी मे दफन कर दिया गया।
अज्ञात कारणों से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित