फखरपुर(बहराइच)। थाना क्षेत्र के अंगनापारा गांव में रविवार सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। ग्रमीणों ने राष्ट्रीय पक्षी की मौत की सूचना 112 पुलिस व वन विभाग को दिया। वन विभाग कर्मचारी पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर मरौचा नर्सरी में मोर का शव दफन कर दिया।क्षेत्र के अंगनापारा विद्यालय के पास पेडं पर राष्ट्रीय पक्षी मोर बैठा था अचानक नीचे जमीन पर गिर गया ग्रमीण रोहित शुक्ल,रमेश पांडेय,रणजीत शुक्ल,व प्रधान प्रतिनिधि राजू शुक्ल मोर के पास पहुंच गये सूचना पर 112 पुलिस व वन विभाग वीट सिपाही जुबेर खां पह़ुच गये जुबेर खां ने बताया कि मोर को अस्पताल मे पशु चिकित्सक को दिखाया कहीं पर चोट नहीं मिला जिसके बाद सम्मान सहित मरौचा नर्सरी मे दफन कर दिया गया।
अज्ञात कारणों से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं