कार्यशाला के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह रहे ।
एक दिवसीय कार्यशाला में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को दी गई उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी।
मिहींपुरवा/बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा अंर्तगत संचालित परिषदीय विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को नवयुग इंटर कालेज परिसर में आयोजित की गई।खंड शिक्षा अधिकारी डा. अजीत प्रताप सिंह के निर्देशन में आयोजित इस एकदिवसीय कार्यशाला में विधालय प्रबंध समिति के सदस्यों के अधिकारो एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी।इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक मिथलेश कुमार ने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना उनका अधिकार है विद्यालय के सकुशल संचालन हेतु सभी शिक्षक व प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंध समिति के साथ मिलकर गांव व समाज के साथ मैत्रीपूर्ण व सकारात्मक माहौल तैयार करें जिससे शत प्रतिशत नामांकन प्रक्रिया के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सके। उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को उनके अधिकारों एंव कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी विधालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एंव सकुशल संचालन कराना विद्यालय प्रबंध समिति की जिम्मेदारी है।इस मौके पर एआरपी अंशुल कुमार, सुनील प्रकाश चौधरी, खलीक अहमद, राजकुमार यादव, गिरीश राम, मोइनुद्दीन खान, राजेश गुप्ता, सगीर अंसारी, मामून रशीद, ललिता चौधरी, संदीप कुमार, राशिद समेत काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं