आम्बा( बहराइच ) । बिछिया बाजार में कलश यात्रा के साथ गायत्री महायज्ञ एंव मानस सम्मेलन का शुभारंभ हुआ । बिछिया के आम्बा घाट से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसके साथ ही धूमधाम के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया । थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत बिछिया बाजार स्थित हनुमत मंदिर , हनुमत निवास आश्रम में दिनांक 26 मार्च शनिवार से वार्षिक पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम गायत्री महायज्ञ एंव मानस सम्मेलन का शुभारंभ हुआ है । कार्यक्रम की शुरूआत धार्मिक रीति रिवाज के साथ प्रति वर्ष के भांति आम्बा के गेरुआ घाट से कलश यात्रा के साथ हुई । कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ गेरुआ नदी से प्रारंभ हुई जो आम्बा , विशुनापुर , बर्दिया , फ़कीरपुरी , रमपुरवा , होते हुए मोटेबाबा के स्थान तक पंहुची जहां पूजन अर्चन कर महिलाओं की कलश यात्रा बिछिया हनुमान मंदिर पर पहुच कर समाप्त हुई । कलश यात्रा में आम्बा , बर्दिया , बिछिया , भवानीपुर की सौ से अधिक महिलाओं के साथ विशुनापुर , फ़कीरपुरी तथा रमपुरवा की थारू महिलाएं भी शामिल रहीं । महिलाओं ने जल भरकर कलश के साथ करीब 15 किलोमीटर तक पैदल यात्रा की । कार्यक्रम के संचालक शिवाकांत तिवारी व बाबा यादव ने बताया कि कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । जिसमें बिछिया स्थित हनुमत मंदिर पर रविवार व सोमवार को पूजन एंव प्रवचन , मंगलवार को पूर्णाहुति एंव भजन कीर्तन तथा बुधवार को विशाल भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा । इस दौरान संरक्षक जंग हिंदुस्तानी , व्यवस्थापक सुशील गुप्ता , संचालक आलोक तिवारी , सत्यम मदेसिया , सरोज यादव , लिटिल सोनी , रवि कुमार , ओमकार कौशल , सूरज राठौर , विपिन कनौजिया , अजय सोनी , सरोज गुप्ता , गिरिजापति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।
कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ गायत्री महायज्ञ एंव मानस सम्मेलन

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित