हरखापुर/ बहराइच । बता दें कि एक तरफ योगी और मोदी की सरकार जनहित में सबका साथ- सबका विकास करने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ कुछ भाजपा में अपने पद पर आसीन सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते,तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र हरखापुर के सचिवालय की जांच में एडीओ पंचायत मिहींपुरवा द्वारा मौके पर आकर जांच की गई, जांच में सचिवालय, सार्वजनिक शौचालय की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए एडीओ पंचायत नाराज होते हुए मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बालक राम यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र वर्मा को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सचिवालय को सचिवालय जैसा रूप दिया जाए व प्रधान यहीं सचिवालय में आकर अपनी चौपाल लगाएं यह सारी व्यवस्था 2- 4 दिन में कंप्लीट हो जानी चाहिए।इस बात को ग्रामीणों ने सुनी तो खुशी का ठिकाना ना रहा क्योंकि कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रधान के दरवाजे पर जाना पसंद नहीं करते। एक माह से ज्यादा हुए एडीओ पंचायत केआदेश के बावजूद भी आज तक सचिवालय में कोई भी अधिकारी के आदेश वाली प्रक्रिया नहीं की गई सचिवालय में गंदगी के सिवा देखने को कुछ नहीं मिलेगा।
एडीओ पंचायत के आदेश के बावजूद नहीं चल रहा हरखापुर ग्राम पंचायत सचिवालय

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित