हरखापुर/ बहराइच । बता दें कि एक तरफ योगी और मोदी की सरकार जनहित में सबका साथ- सबका विकास करने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ कुछ भाजपा में अपने पद पर आसीन सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते,तहसील व ब्लाक मिहींपुरवा क्षेत्र हरखापुर के सचिवालय की जांच में एडीओ पंचायत मिहींपुरवा द्वारा मौके पर आकर जांच की गई, जांच में सचिवालय, सार्वजनिक शौचालय की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए एडीओ पंचायत नाराज होते हुए मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बालक राम यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र वर्मा को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सचिवालय को सचिवालय जैसा रूप दिया जाए व प्रधान यहीं सचिवालय में आकर अपनी चौपाल लगाएं यह सारी व्यवस्था 2- 4 दिन में कंप्लीट हो जानी चाहिए।इस बात को ग्रामीणों ने सुनी तो खुशी का ठिकाना ना रहा क्योंकि कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रधान के दरवाजे पर जाना पसंद नहीं करते। एक माह से ज्यादा हुए एडीओ पंचायत केआदेश के बावजूद भी आज तक सचिवालय में कोई भी अधिकारी के आदेश वाली प्रक्रिया नहीं की गई सचिवालय में गंदगी के सिवा देखने को कुछ नहीं मिलेगा।
एडीओ पंचायत के आदेश के बावजूद नहीं चल रहा हरखापुर ग्राम पंचायत सचिवालय



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि